Winter Breakfast: सर्दियों में सुबह के नाश्ते में ट्राई करें ये 5 हेल्दी सैंडविच

By Roshni Jaiswal

February 9, 2024

आप भी सैंडविच खाने के शौकीन है, तो सर्दियों की सुबह के नाश्ते में इन 5 हेल्दी सैंडविच को ट्राई कर सकते हैं। ये सैंडविच खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं। तो चलिए जानते हैं इन 5 हेल्दी सैंडविच के बारे में

वेज सैंडविच

सुबह के नाश्ते में सब्जी और ब्रेड से वेज सैंडविच बनाकर चटनी के साथ खा सकते हैं। ये खाने में बेहद हेल्दी होते हैं।

पनीर सैंडविच

पनीर और ब्रेड से हेल्दी सैंडविच बनाकर सॉस के साथ सर्दियों के मौसम का आनंद लें सकते हैं।

कार्न चीज सैंडविच

कार्न, चीज और ब्रेड से हेल्दी और टेस्टी सैंडविच तैयार करके सुबह के नाश्ते में खा सकते हैं।

अंडा सैंडविच

अंडा और ब्रेड से सैंडविच बना सकते हैं। ये खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं।

दही सैंडविच

दही, सब्जी और ब्रेड से सैंडविच बनाकर चटनी या सॉस के साथ सर्दियों का लुप्त उठा सकते हैं।