Breakfast: सुबह नाश्ते में बनाएँ हरी मटर की ये 5 रेसिपीज़

By Anushka Yadav

Dec 02, 2023

Image Credit: Pixabay

सर्दियों की मौसमी सब्ज़ियों में हरी मटर भी शामिल है. हरी मटर में मौजूद गुण सेहत के लिए फ़ायदेमंद हैं. नाश्ते में बनाने के लिए हरी मटर एक अच्छा विकल्प है. आईए जानते हैं इससे बनने वाली कुछ ब्रेकफ़ास्ट रेसिपीज़ के नाम-

Image Credit: Pixabay

मटर पराठा

सुबह नाश्ते में पराठे आमूमन सभी को पसंद आते हैं. इन पराठों में मटर मिला कर इनका स्वाद बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए मटर को उबालना होगा और मैश करके आटा के साथ गूंथना होगा. इसे चाय के साथ परोसें.

Image Credit: Boldsky Hindi

मटर पुलाव

यूँ तो पुलाव दिन के किसी भी समय बनाया जा सकता है, लेकिन सुबह नाश्ते के समय इसे बना कर आप दोपहर के टिफ़िन के लिए भी पैक कर सकते हैं.

Image Credit: Tarla Dalal

मटर पोहा

सुबह की चाय के साथ मटर के पोहे की बात ही अलग है. पोहा बनाते समय इसमें उबले हुए मटर मिलाने से इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा.

Image Credit: Tarla Dalal

मटर चाट

मटर को उबाल कर फ्राई करने से इसकी बढ़िया चाट बनाई जा सकती है. फ्राई करने के बाद इसमें कुछ मसाले मिलाने होंगे. आप इसमें उबले आलू भी मिला सकते हैं.

Image Credit: Food Trails

कटलेट्स

नाश्ते में कटलेट्स किसे नहीं पसंद. मटर से बने कटलेट्स बेहद स्वादिष्ट होते हैं. इन्हें आप चाय और अपनी पसंद की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Image Credit: Tarla Dalal