सर्दियों में शाम की चाय के साथ ट्राई करें ये 5 Chatpata Punjabi Snacks

By Roshni Jaiswal 

January 8, 2025

आपको भी सर्दियों में शाम की चाय के साथ स्नैक्स में कुछ चटपटा खाने का मन करता है तो आप शाम की चाय के साथ इन 5 चटपटा पंजाबी स्नैक्स को जरूर ट्राई करें। सर्दियों में ये 5 चटपटा पंजाबी स्नैक्स शाम की चाय के मजा को दोगुना कर देते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 चटपटा पंजाबी स्नैक्स के बारे में

आलू टिक्की

सर्दियों में शाम की चाय के साथ आप पंजाबी चटपटा आलू टिक्की बनाकर स्नैक्स खा सकते हैं। आलू टिक्की चाय के मजा को दोगुना कर देती है।

पंजाबी समोसा

सर्दियों में शाम की चाय के साथ आप स्नैक्स में पंजाबी समोसा बनाकर खा सकते हैं। गरमा गरम चाय के साथ पंजाबी समोसा खाने का मजा ही अलग होता है।

तंदूरी आलू

सर्दियों के स्नैक्स में आप पंजाबी तंदूरी आलू बनाकर गरमा गरम चाय के साथ में खा सकते हैं। तंदूरी आलू खाते ही आप इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे।

पंजाबी मठरी

सर्दियों में शाम की चाय के साथ पंजाबी मठरी स्नैक्स के लिए एकदम परफेक्ट है। पंजाबी मठरी को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

पनीर अमृतसरी टिक्का 

सर्दियों में आपको गरमा गरम चाय के साथ स्नैक्स में कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप पनीर अमृतसरी टिक्का बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं।