By Shivam Yadav
June 21, 2024
आम 2 (छोटे कटे हुए) लीची 1 कटोरी (छिली हुई) खीरा 1 हरी मिर्च 2 चाट मसाला 1 टी स्पून धनिया पत्ती 1 कप काला नमक ½ टी स्पून नींबू रस 1 टेबल स्पून जीरा पाउडर 1 टी स्पून (भुना हुआ)
इस सलाद को बनाने के लिए एक कटोरी में आम, लीची और खीरा डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसको टेस्टी बनाने के लिए इसमें कुछ हरी मिर्च भी डाल सकते हैं।
अब सलाद पर थोड़ा चाट मसाला, काला नमक और जीरा पाउडर डाल दें।
इसके बाद सलाद में नींबू का रस निचोड़ें और धीरे धीरे सब कुछ एक साथ मिलाएं।
सलाद को लगभग 10-15 मिनट तक ऐसे ही रखने के बाद इसे कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें। अब सलाद को धनिया पत्ती से सजाकर सर्व कर सकते हैं।