By AYUSH RAJ
February 23, 2024
शाम के नाश्ते में अगर आपको कुछ चटपटा और स्वादिष्ट नाश्ता ट्राई करना है तो आज आपको हम अलग अलग प्रकार के कटलेट के बारे में बताते है आइए जानते है इसके बारे में..
ब्रेड में बेसन लपेट कर आप इससे फ्राई करके ब्रेड कटलेट बना सकते हैं।
पनीर को कट करके इसे बेसन और ब्रेड के भूरे में लपेट कर इससे पनीर कटलेट बना सकते हैं।
सूजी को पकोड़ा के तरह ही आप इसका कटलेट बना सकते हैं।
चावल का कटलेट भी आप नाश्ते में खा सकते है इसे हरी चटनी के साथ जरूर खाएं।