Peanut Recipe: ठंडियों से बचना है तो आज से ही खाना शुरू दें मूंगफली से बनी ये 5 रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

December 15, 2024

आप भी इस बार की ठंडियों से बचना चाहते हैं तो आज से ही मूंगफली से बनी इन 5 रेसिपीज को खाना शुरू कर दें। क्योंकि मूंगफली की तासीर गर्म होती है, जिसे खाने से शरीर को अंदर से गर्माहट और ताकत मिलती है। साथ ही  मूंगफली से बनी ये रेसिपी खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होती है। तो आईए जानते हैं मूंगफली से बनी इन 5 रेसिपी के बारे में

मूंगफली के लड्डू

ठंडियों से बचना हैं तो आप मूंगफली के लड्डू बनाकर जरूर खाएं। मूंगफली के लड्डू को आप मूंगफली के दाने और गुड़ से तैयार करके खा सकते हैं।

मूंगफली की चिक्की

ठंडियों में मूंगफली की चिक्की खूब पसंद किया जाता है। मूंगफली की चिक्की खाने स्वादिष्ट होने के साथ सेहत से भरपूर होती है। इसे मूंगफली के दाने और गुड़ के साथ बनाया जाता हैं।

मूंगफली का हलवा

ठंडियों में आप मूंगफली का हलवा बनाकर खा सकते हैं। मूंगफली का हलवा खाने से शरीर को अंदर से गर्माहट और ताकत मिलती है।

मूंगफली चाट

ठंडियों में आपको कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप मूंगफली का चाट बनाकर खा सकते हैं। मूंगफली चाट खाने में स्वादिष्ट होने के साथ बहुत हेल्दी भी होते है।

पीनट बटर

ठंडियों में आप पीनट बटर का सेवन जरूर करें। रोजाना पीनट बटर (मूंगफली के मक्खन) खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं।