Chhath Pooja 2023: जानें छठ पूजा पर ठेकुआ बनाने की ये पारंपरिक विधि 

By Anushka Yadav

Nov 16, 2023

Image Credit:Rumki's Golden Spoon

ठेकुआ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के पारंपरिक पकवानों में से एक है. छठ पूजा का त्योहार ज़ोरों शोरों से शुरू होने वाला है और ठेकुआ इस त्योहार का एक अभिन्न हिस्सा है. आइए जानते हैं ठेकुआ बनाने की पारंपरिक विधि-

Image Credit: Debjanir Rannaghar 

आवश्यक सामग्री

2 कप आटा 1 कप सूजी 3 चम्मच घी आधा कप नारियल बुरादा 1 चम्मच सौंफ 1 चम्मच इलाइची पाउडर स्वाद अनुसार चीनी तलने के लिए घी

Image Credit: Swasthi's Recipe

स्टेप 1

एक बड़े बर्तन में आटा और सूजी लीजिए. इसमें सौंफ, इलाइची पाउडर और नारियल बुरादा भी डालिए और सभी चीजों को अच्छे से मिलाइए.

Image Credit: Tata CLiQ

स्टेप 2

अब इसमें तीन चम्मच घी मिला कर बिना पानी के गूँथ लें. तब तक चाशनी बनने के लिए रख दें. इसी से आटा गूँथा जाएगा.

Image Credit: Vogue India

स्टेप 3

चाशनी बनाने के लिए चीनी और पानी को बराबर मात्र में मिलाएँ. जैसे आधा कप चीनी को आधा कप पानी में मिलाया जा सकता है. इसे एक पैन में गर्म होने रखें. चीनी घुलते ही बंद कर दें.

Image Credit: HerZindagi

स्टेप 4

अब चीनी के पानी से आटा को गूँथ लें. ध्यान रहे कि आटा ढीला नहीं सख्त हो. फिर इसे छोटे गोलों में बाँट लें.

Image Credit:  FYFD

स्टेप 5

इन गोलों को एक चपटा आकार दें. इसपर टूथपिक से अपनी पसंद की डिजाइन बनाएँ. आप चाहें तो बाज़ार से या ऑनलाइन बिकने वाले ठेकुआ मोल्ड भी खरीद सकते हैं.

Image Credit:Dassana's Veg Recipe

स्टेप 6

एक कड़ाही में तलने के लिए घी गर्म करें. इसमें मध्यम आँच पर ब्राउन होने तक तलें. बीच बीच में पलटते रहें. ठंडे होने पर ये करारे हो जाएंगे.

Image Credit: GOYA