By Anushka Yadav
Dec 06, 2023
Image Credit: Masala and Chai
शादी के बाद दुल्हन की पहली रसोई का अलग ही क्रेज़ होता है. इसके लिए आप कई तरह के व्यंजन बना सकते हैं लेकिन मीठे में खास क्या क्या बनाया जा सकता है, जानने के लिए आगे पढ़ें--
Image Credit: RuchisKitchen
सर्दियों के मौसम में गाजर का हलवा पहली रसोई के लियए सबसे उपयुक्त विकल्प है. मेवों से सजा कर पेश करें.
Image Credit: Cook With Manali
सूजी का हलवा एक क्लासिक रेसिपी है जो पहली रसोई में बनाने के लिए उपयुक्त है. काजू और किशमिश के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा.
Image Credit: Khana Talkies
सेवई मीठे में बनाने के लिए एक आसान डिश है. देसी घी में रोस्ट की हुई सेवई का स्वाद ही अलग होता है.
Image Credit: हिन्दी किचन
चावल की खीर पहली रसोई में बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसमें केसर और मावा मिला कर स्वाद दोगुना हो जाएगा.
Image Credit: Spice up the Curry
पूरी का हलवा एक यूनीक रेसिपी है जो पहली रसोई में बनाने के लिए अच्छा विकल्प है. इसका स्वाद कुछ हट कर होता है जो सबको जरूर पसंद आएगा.
Image Credit: Naidunia