Chhath Pooja 2023: जानिए छठ पूजा के कुछ पारंपरिक व्यंजनों के नाम

By Anushka Yadav

Nov 17, 2023

Image Credit: Pixabay

आज यानी 17 नवंबर से छठ का पावन पर्व शुरू हो गया है. आज यानी नहाय खाय के दिन से शुरू हो कर तीन दिन चलने वाले इस पर्व में  सूर्य  को पूजा जाता है. आइए जानते हैं इस मौके पर बनाए जाने वाले  कुछ पारंपरिक व्यंजनों के नाम-

Image Credit: Pixabay

कद्दू भात

कद्दू भात यानी कद्दू की सब्ज़ी और चावल छठ पूजा का अभिन्न अंग हैं. कद्दू को कुछ लोग पेठा भी कहते हैं. यह नहाय खाय से पहले बनता है.

Image Credit: India News

रसियाव

रसियाव पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में बनाया जाने वाला प्रसाद है. इसे चावल, दूध और गुड़ से बनाया जाता है. यह एक प्रकार की खीर है जो गुड़ से बनती है.

Image Credit:Cookpad.com

खजूर

छठ पूजा पर बनने वाला खजूर थोड़ा अलग किस्म का है. इसे आटा और सूजी से बनाया जाता है. स्वाद में यह मीठा और खस्ता होता है.

Image Credit: Reetarani

घुगनी

छठ पूजा पर घुघनी बनाने का रिवाज़ है. इसे बनाने में हरे चने का प्रयोग किया जाता है. इसमें टमाटर,, हरी मिर्च, धनिया, मसाले आदि डाल  कर तैयार किया जाता है.

Image Credit: cookpad.com

ठेकुआ

ठेकुआ को बिहार का बिस्किट कहा जाता है. आटा और सूजी की मदद से बनने वाली ये करारा सा व्यंजन छठ पूजा के खानपान का अभिन्न हिस्सा है.

Image Credit: Dassana's Veg Recipe