आज जानेंगे यूपी के 5 फेमस स्वीट्स के बारे में

By AYUSH RAJ

October 28th, 2023

स्वीट्स के मामलों में नॉर्थ इंडिया का कोई जवाब नहीं है और ऐसे में उत्तर प्रदेश जब आप जाए तो मिठास से भरी मिठाइयों का स्वाद न चखें तो शायद जायज नहीं होगा। अपने विभिन्न क्षेत्रों का अलग अलग स्वाद के साथ ये मिठाई आपको खूब पसंद आयेंगी तो चलिए बताते है यूपी के 5 फेमस स्वीट्स के बारे में

कलाकंद 

कलाकंद दूध से बनने वाला एक फेमस मिठाई है जो यूपी में बहुत पसंद किया जाता है। इसका स्वाद और इसको बनाने का तरीका बहुत ही सरल है

आगरा का पेठा

आगरा का पेठा यूपी का फेमस स्वीट्स में से एक है। पेठा आपको कई तरह का मिल सकता है ड्राई पेठा, चॉकलेट पेठा आदि

Image credit - blogspot

पेड़ा 

पेड़ा - यूपी के मथुरा का पेड़ा वर्ल्ड फेमस स्वीट्स है। मेवा, खोया और चीनी से बनने वाला ये मिठाई अपने आप में श्री कृष्ण की नगरी के होने के कारण खास है

लोंगलता

पी का एक और फेमस मिठाई है लोंगलाता जिसका बेहतरीन स्वाद सिर्फ यूपी में ही मिलेगा। मावा खोवा मैदा से बनने वाला ये मिठाई लोगों को खूब पसंद आता है

Image credt - varanasimirror

देहाती गुलाब जामुन

यूपी के प्रयागराज का फेमस मिठाई है देहाती गुलाब जामुन। बहुत ही कोमल और स्वाद में नंबर वन ये मिठाई पूरे प्रयागराज में पसंद की जाती है