Homemade thandai powder - SecondRecipe

Shivratri Thandai Recipe: आज महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लगाएं ठंडाई का भोग

By Roshni Jaiswal 

February 26, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Holi-Thandai-Cool-Drink-For-Your-Health

आज महाशिवरात्रि है और देशभर में महाशिवरात्रि का त्यौहार जोरों शोरों से मनाया जा रहा है। आज के दिन शिव पार्वती की आराधना की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग तरह के भोग लगाते हैं। ऐसे में, आप आज शिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप ठंडाई का भोग बनाकर लगा सकते हैं। ठंडाई भोलेनाथ को बहुत प्रिय है। तो चलिए जानते हैं ठंडाई बनाने की रेसिपी के बारे में

Fresh milk on the table

सामग्री

4 कप फुल क्रीम दूध 4 टेबलस्पून खसखस 4 टेबलस्पून खरबूजे के बीज 4 कप चीनी 2 टेबलस्पून काली मिर्च 4 टेबलस्पून हरी इलाइची 3 टेबलस्पून दालचीनी 4 टेबलस्पून बादाम 4 टेबलस्पून काजू 4 टेबलस्पून पिस्ता गुलाब की पंखुड़ियां

Dry Fruits And Nuts

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में खसखस, खरबूज के बीज, बादाम, काजू, पिस्ता, हरी इलायची, काली मिर्च और दालचीनी डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।

How To Grind Rice At Home

स्टेप 2

इसके बाद इन सभी मिश्रण को एक मिक्सी जार में डालकर पीसें और इसे महीन पेस्ट बना लें।

boiling milk

स्टेप 3

अब गैस पर एक पैन में दूध डालकर गर्म करें। दूध गर्म हो जाए तो इसमें चीनी डालकर मिलाते हुए थोड़ी देर तक पकाएं। फिर इसमें पीसे हुए ड्राई फ्रूट्स के पेस्ट को डालकर अच्छी तरह से मिला लें और गैस बंद कर दें।

Paan Thandai (with VIDEO)- Playful Cooking

स्टेप 4

इसके बाद फ्रिज में ठंडाई को ठंडा होने के लिए रख दें। जब ठंडाई अच्छे से ठंडा हो जाए तो इसे गिलास में निकाल लें।

Thandai Recipe _ How to make thandai recipe - Shweta in the Kitchen

स्टेप 5

अब ठंडाई के ऊपर से बादाम, काजू, पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ियां डालकर गार्निश करें। आपका ठंडाई बनकर तैयार है। इसे भोलेनाथ को भोग लगाएं।

neem (1)