61d71cf5c59866ec254e0bf5_healthy-foods-containing-vitamin-d-2021-08-26-19-02-28-utc-min

विटामिन डी की कमी को करना है दूर तो इन फूड्स को अपनी डाइट में करें शामिल

By Roshni Jaiswal

April 5, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Foods,Containing,Vitamin,D,,Pills,,Oil,In,Glass,Bottle

विटामिन डी की कमी की वजह से हड्डियां कमजोर जाती है और कई स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती है। लेकिन आप कुछ फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके विटामिन डी की कमी को दूर कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन फूड्स के बारे में

12-types-of-mushrooms-button-mushrooms-1652126844
Logo_96X96_transparent (1)

मशरूम

मशरूम का सेवन करने से विटामिन डी की कमी दूर होती है। क्योंकि मशरूम में विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

milk-glass-jug-wooden-table_1150-17627

दूध

विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए दूध को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती है।

Background,From,Sweet,Fresh,Whole,And,Halves,Of,Orange,Fruits

संतरा

संतरा विटामिन डी से भरपूर होता है। संतरा का सेवन करने से विटामिन डी की कमी दूर होती है।

boiled-eggs-bowl-decorated-with-parsley-leaves_2829-8366

अंडा

अंडे के पीले हिस्से में विटामिन डी पाया जाता है। ऐसे में, विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए अंडा का सेवन जरूर करें।

how-to-make-curd-dahi swasthi's

दही

विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए दही को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। दही का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती है।

neem (1)