By Neha Ranjan
July 26, 2023
श्रीदेवी की लाडली जान्हवी टिपिकल फूडी हैं जिन्हें आइसक्रीम, कोरियन फूड खूब पसंद है लेकिन एक्ट्रेस फिगर मेंटन करने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट लेती हैं जिसमें फल, सब्जियां, अंडे, ढेर सारा पानी शामिल है
देसी गर्ल प्रियंका को देसी खाना भी है खूब भाता, पराठे की शौकीन प्रियंका फॉलो करती हैं जबरदस्त फिटनेस रूटीन, इसके अलावा हर दो घंटे पर लेती हैं छोटे मील
टोंड फिगर के लिए फेमस दिशा का वर्कआउट रूटीन तो हर कोई जानता है, बॉडी को शेप में रखने के लिए एक्ट्रेस लेना पसंद करती हैं प्रोटीन रिच फूड जैसे, अंडे, पनीर, मीट
मॉडल-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की फिटनेस के चर्चे तो पूरी इंडस्ट्री में है, मालाबार व्यंजनों की शौकीन एक्ट्रेस वेट मैनेज करने के लिए घर का खाना, ग्रीन स्मूदी करती हैं पसंद
स्टनिंग और फिट डिवा कियारा अक्सर अपना डाइट रूटीन करती हैं शेयर, एक्ट्रेस गुनगुने पानी से करती हैं दिन की शुरुआत और उनका फेवरेट स्नेक है पीनट बटर के साथ एप्पल
खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे को पसंद है साधारण खाना, जिसमे ताजी सब्जियां, ग्रील्ड मछली और रोटी हो, इसके अलावा हर 2 घंटे पर नारियल पानी भी पीती हैं एक्ट्रेस
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस दीपिका हैं फूड लवर, साउथ इंडियन खाने की शौकीन दीपिका को खूब पसंद है चॉकलेट और केक लेकिन फिटनेस के लिए वर्कआउट के साथ पोर्शन कंट्रोल पर देती हैं ध्यान