By Neha Ranjan
August 21, 2023
कैटरीना की स्पेशल एवोकाडो स्मूदी बनाना है बहुत ही आसान, आप भी घर पर कर सकते हैं तैयार
एवोकाडो स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाडो को छीलकर काट लें और उसका बीज अलग कर दें
एक ब्लेन्डर जार लें उसमें छोटे टुकड़ों में कटा एवोकाडो, कटे हुए पके केले के टुकड़े डालें
अब जार में पुदीना की पत्तियां, चिया सीड्स, नींबू का रस, नारियल का तेल, आइस क्यूब्स और थोड़ा सा कोको पाउडर एड करें
इन सारी चीजों को अच्छे से ब्लेन्ड करके तैयार कर लें, अपना फेवरेट गिलास या मग लें
गिलास में एवोकाडो स्मूदी डालें और ऊपर से पुदीने की पत्तियां डालकर एंजॉय करें
ये एवोकाडो स्मूदी ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि स्वाद में भी है जबरदस्त