healthy indian snacks (1)

इन 5 हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स को गर्मियों की डाइट में जरूर करें शामिल

By Roshni Jaiswal

April 30, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Snacks

गर्मियों में खानपान पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। ऐसे में आप इन 5 हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स को गर्मियों की डाइट में शामिल कर सकते हैं। इन हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स को खाने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है। तो आईए जानते हैं इन 5 हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स के बारे में

aloo-kanda-poha-tarri-pohe-with-spicy-chana-masala-curry_466689-47796
Logo_96X96_transparent (1)

पोहा

गर्मियों की स्नैक्स में आप पोहा भी बनाकर खा सकते हैं। पोहा खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता हैं।

rose_lassi_recipe_card

लस्सी

गर्मियों की डाइट में आप लस्सी को अपनी स्नैक्स में शामिल कर सकते हैं। लस्सी पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है।

Sago/sabudana,Chivda,Is,Sweet,And,Spicy,Deep,Fried,Farsan,Or

साबूदाना चिड़वा

साबूदाना का चिवड़ा भी बनाकर आप गर्मियों की स्नैक्स में खा सकते हैं। इसे खाने से आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे।

Three,Glasses,Of,Milkshake,With,Assorted,Flavors.,Chocolate,,Vanilla,And

मिल्क शेक

गर्मियों की स्नैक्स में आप मिल्क शेक को भी शामिल कर सकते हैं। मिल्क शेक पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है।

Paneer Kabab Recipe in just 15 minutes - Cubes N Juliennes

पनीर कबाब

आप पनीर कबाब भी बनाकर गर्मियों की स्नैक्स में खा सकते हैं। पनीर कबाब खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होते हैं।

neem (1)