Onion Chutney : डोसा का स्वाद बढ़ाने के लिए ट्राई करें साउथ इंडियन स्टाइल में बनी प्याज की चटनी

By Shivam Yadav

December 26, 2024

अगर आप घर पर डोसा बनाते है तो आप इसके साथ प्याज से बनी चटनी जरूर ट्राई करें, ये डोसे के स्वाद को बढ़ा देती है। जितना आसान इसको बनाना है उतना ही अच्छा इसका स्वाद होता है। तो आइए जानते है इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

2 बड़े                     प्याज 3                          हरी मिर्च 1 टेबल स्पून            तेल 1/2 टी स्पून             जीरा 1/2 टी स्पून             सरसों के दाने 1/2 टेबल स्पून         अदरक-लहसुन का पेस्ट स्वादानुसार              नमक 1 टेबल स्पून            शक्कर 1/4 टी स्पून             हल्दी पाउडर 1 टेबल स्पून             नींबू का रस

स्टेप 1

सबसे पहले प्याज को बारीक काट लें और हरी मिर्च को भी मोटा काट लें।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, फिर उसमें जीरा, सरसों के दाने और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से भूनें।

स्टेप 3

अब इस में कटे हुए प्याज और हरी मिर्च डालें। प्याज को सुनहरा होने तक भूनें। फिर उसमें हल्दी पाउडर, नमक और शक्कर डालकर अच्छे से मिला लें। 3-4 मिनट तक पकने दें ताकि प्याज नरम हो जाए।

स्टेप 4

आखिरी में नींबू का रस डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे ठंडा होने दें और फिर मिक्सी में पीस लें। तैयार है प्याज की चटनी, आप इसे डोसा के साथ सर्व करके उसका स्वाद बढ़ा सकते है।