Navratri 2023: इस बार व्रत में बनाएँ तिन्नी के चावल से ये आसान और हेल्दी रेसिपी

By Anushka Yadav

Oct 17, 2023

Image Credit: Yogic  Diets/Facebook

तिन्नी के चावल यूँ तो स्वाद में रूखे लगते हैं परंतु व्रत आदि में इनका सेवन किया जाता है.  इनमें आइरन जैसे पोषक तत्वों की भरमार होती है. आइए जानते हैं कि तिन्नी के चावल से खिचड़ी कैसे बनाएँ-

आवश्यक सामग्री:

1 कप तिन्नी के चावल 1 कटा हुआ आलू धनिया और मिर्च बारीक कटा हुआ आधा छोटा चम्मच जीरा सैंधा नमक एक चम्मच घी

स्टेप 1

चावल को 20 मिनट के लिए भिगो दीजिए. तब तक स्टोव पर एक प्रेशर कुकर चढ़ाइए और मध्यम आंच पर घी गरम कीजिए.

स्टेप 2

घी गर्म होने पर जीरा डालिए और चटकने पर इसमें पहले आलू फिर हरी मिर्च डाल कर 2-3 मिनट के लिए फ्राई कीजिए.

स्टेप 3

फिर इसमें चावल और डेढ़ कप पानी मिला कर 3 सीटी आने तक पकाईए. पक जाने पर धनिया से गार्निश करके सर्व कीजिए.

Image Credit: Cook With Ruchi/YouTube