Salt shaker and bowl of salt.More food and drinks images:

अधिक मात्रा में नमक खाने वाले हो जाएं सावधान, शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान

By Roshni Jaiswal

February 8, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
pouring salt from salt shaker on black background

नमक खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ साथ सेहत का भी ख्याल रखता है। लेकिन अधिक मात्रा में नमक का सेवन करना आपकी सेहत को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए आप भी नमक का सेवन सीमित मात्रा में करें। जानें इसके नुकसान

salt
Logo_96X96_transparent (1)

हाई बीपी की समस्या

ज्यादा मात्रा में नमक खाने से हाई बीपी की समस्या हो सकती है। इसलिए हाई बीपी के मरीजों को नमक का सेवन कम करना चाहिए।

salt-3285024_1280

हार्ट की समस्या

जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करने से हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है। इसलिए नमक का सेवन सीमित मात्रा में करें।

Edible salt crystals falling down into the wooden spoon at black background.

किडनी स्टोन की समस्या

ज्यादा मात्रा में नमक खाने से किडनी में स्टोन की समस्या हो सकती है।

pouring salt from salt shaker on black background

सिर दर्द की समस्या

नमक में सोडियम अधिक मात्रा में होती है। इसलिए इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से सिर दर्द की समस्या हो सकती है।

Salt Shaker (close-up shot) on a slate slab (selective focus)

डिहाइड्रेशन की समस्या

अधिक मात्रा में नमक खाने से से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इसलिए नमक का सेवन सीमित मात्रा में करें।

neem (1)