कम मीठा खाने वालों को पसंद आएगा यह 5 स्वीट्स

By AYUSH RAJ

February 29, 2024

बहुत से लोग ऐसे है जो कम मीठा खाना पसंद करते है या फिर जो शुगर के मरीज है वो मीठा कम ही खाते है ऐसे में अनलोगो के लिए आज हम ऐसे ही कुछ स्वीट्स के बारे में बताने जा रहे है

ओट्स खीर

ओट्स सेहत के लिए फायदेमंद होता है जिसे कम मीठा खाने वाले स्वीट्स के तौर पर इसका खीर खा सकते हैं।

गाजर का हलवा 

गाजर का हलवा में आप चीनी की मात्रा कम डालकर दूध की मदद से बना सकते हैं।

कलाकंद

कलाकंद एक ऐसा स्वीट्स है जिसे बहुत ही कम चीनी के मदद से खोवा से बनाया जाता है

बर्फी

कम शुगर खाने वालों को आप बर्फी एक अच्छा और सही ऑप्शन है।

अंजीर की बर्फी

अंजीर से बनी बर्फी शुगर फ्री मिठाइयों में सबसे ज्यादा फायदेमंद है।