By Shivam Yadav
December 19, 2024
मूंग दाल 1 कप मैदा 1 कप अजवाइन 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर 1/4 टी स्पून हींग 1/4 टी स्पून धनिया पाउडर 1 टी स्पून जीरा 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून नमक स्वादानुसार तेल 3 टेबल स्पून
मूंग दाल को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें। अब एक कढ़ाई में 1 टेबलस्पून तेल गर्म करें। उसमें जीरा, अजवाइन, हिंग, और हल्दी डालकर तड़कने दें।
इसके बाद भिगोई हुई दाल को डालें और 1-2 मिनट तक भूनें। फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। थोड़ा सा पानी डालकर दाल को नरम होने तक पकने दें, फिर सारा पानी सूखने पर आंच से हटा लें।
एक बर्तन में मैदा, नमक, और 2 टेबलस्पून तेल डालकर अच्छे से मिलाएं। थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूथ लें। आटा इतना सख्त गूथें कि वह अच्छे से बेल सकें।
अब गूथे हुए आटे से छोटे-छोटे गोले बना लें। इन गोलों को बेलन से बेल लें। बेलने के बाद, बीच में तैयार दाल का मिश्रण भरें और किनारों को जोड़कर कचोरी का आकार दें
एक कढ़ाई में तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए, तो कचौरी को धीमी आंच पर डालकर सुनहरी और क्रिस्पी होने तक तलें। गरमागरम मूंग दाल कचोरी चटनी या दही के साथ सर्व करें।