Beetroot,Halwaâ,Is,A,Slow,Cooked,Indian,Dessert,Made,With

Chukandar ka Halwa: इस सर्दी में केवल गाजर से ही नहीं बल्कि चुकंदर से भी बनाएं स्वादिष्ट हलवा

By Roshni Jaiswal 

February 6, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
beetroot halwa recipe

सर्दियों में हर घर में गाजर का हलवा जरूर बनाया जाता है। लेकिन इस सर्दी में केवल गाजर से ही नहीं बल्कि आप चुकंदर से भी स्वादिष्ट हलवा बनाकर जरूर खाएं। जी हां, आप इस आसान रेसिपी से चुकंदर का स्वादिष्ट हलवा बना सकते हैं। चुकंदर का हलवा खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत से भरपूर होता है। तो आईए जानते हैं चुकंदर का हलवा बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

beetroot

सामग्री

500 ग्राम चुकंदर 1 लीटर फूल क्रीम दूध 2 कप या स्वादानुसार चीनी 3 टेबलस्पून देसी घी 2 टेबलस्पून किशमिश 20 बादाम (कटे हुए) 20 काजू (कटे हुए) 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर

hy

स्टेप 1

सबसे पहले चुकंदर को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर चुकंदर को छिलकर कद्दूकस कर लें।

ghee

स्टेप 2

अब एक कढ़ाई या पैन में देसी घी डालकर गर्म करें। घी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें कद्दूकस किया चुकंदर डालकर मिला लें और फिर इसे 5 मिनट तक चलाते हुए भून लें।

Fresh milk on the table

स्टेप 3

5 मिनट के बाद चुकंदर में दूध डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर मीडियम आंच पर इस मिश्रण को पकाएं।

Dry Fruits And Nuts

स्टेप 4

जब चुकंदर गल जाए तो इसमें चीनी डालकर मिला लें। अब इसे चलाते हुए तब तक पकाते रहे जब तक कि पूरे दूध सूख न जाए। जब चुकंदर में दूध सूख जाए तो इसमें सारे ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर मिला लें।

beetroot_halwa_4

स्टेप 5

5 मिनट के बाद गैस को बंद कर दें। फिर हलवा को कटोरी में निकाल लें और इसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर लें। अब आपका चुकंदर का स्वादिष्ट हलवा बनकर तैयार है। सर्दियों के मौसम में इसके स्वाद का लुप्त उठाएं।

neem (1)