By Roshni Jaiswal
February 13, 2024
दूध – 2 कप चॉकलेट सिरप – 4 चम्मच कोको पाउडर – 4 चम्मच वनिला एसेंस – 4 बूंदे चीनी – 4 चम्मच क्रीम – 4 चम्मच मार्शमैलोज – 4 चम्मच
सबसे पहले एक कप में 3 से 4 चम्मच दूध, कोको पाउडर और चीनी डालकर अच्छे से फेट लें।
अब एक पैन में इस मिश्रण को डालें। फिर बाकी का दूध डालकर मिक्स कर लें।
अब पैन को गैस पर रखे और दूध में उबाल आ जाने पर इसमें 4 बूंद वनिला एसेंस को डालकर गैस बंद कर दें।
इसके बाद इस गर्म दूध को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। अब हॉट चॉकलेट बनकर तैयार है।
Image Credit: Adobe Stock
अब हॉट चॉकलेट को कप में डालें। फिर इसमें क्रीम, मार्शमैलोज, चॉकलेट सिरप डालकर टेस्टी हॉट चॉकलेट को अपने पार्टनर को सर्व करें।
Image Credit: Adobe Stock