Ganesh Chaturthi Bhog: इस बार गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं ये स्पेशल भोग

By Roshni Jaiswal

September 6, 2024

इस गणेश चतुर्थी पर आप बप्पा के लिए स्पेशल भोग बनाने का सोच रहे हैं तो आप बप्पा के लिए ये 5 स्पेशल भोग बना सकते हैं। ये स्पेशल भोग बप्पा के प्रिय भोगों में से एक है। इससे बप्पा आपसे प्रसन्न होंगे। तो आईए जानते हैं इन स्पेशल भोग के बारे में

उकडीचे मोदक

इस गणेश चतुर्थी पर आप बप्पा के लिए स्पेशल भोग में उकडीचे मोदक बना सकते हैं। उकडीचे मोदक को चावल के आटे, गुड़ और नारियल से तैयार किया जाता है।

नारियल के लड्डू

गणपति बप्पा को नारियल बहुत प्रिय है। ऐसे में, इस गणेश चतुर्थी पर आप बप्पा के स्पेशल भोग में नारियल के लड्डू भी शामिल कर सकते हैं।

श्रीखंड

इस गणेश चतुर्थी पर आप स्पेशल भोग में महाराष्ट्र का फेमस श्रीखंड बनाकर गणपति बप्पा को भोग में लगा सकते हैं। श्रीखंड बप्पा को बहुत ही पसंद है।

पूरन पोली

पूरन पोली के बिना गणपति बप्पा का स्पेशल भोग की थाली अधूरी मानी जाती है। पूरन पोली गेहूं के आटे, चना दाल और गुड़ से बनाया जाता है।

चावल की खीर

इस गणेश चतुर्थी पर आप चावल की खीर बनाकर बप्पा के स्पेशल भोग में शामिल कर सकते हैं। चावल की खीर बप्पा को बहुत पसंद है।