By Roshni Jaiswal
May 31, 2024
मोहनथाल गुजरात की ट्रेडिशनल मिठाई है। बेसन, घी से तैयार किया हुआ बेसन की बर्फी मोहनथाल खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।
घुघरा गुजरात की ट्रेडिशनल मिठाई में से एक है। घुघरा के बिना गुजरात का त्यौहार अधूरा होता है। इसे गुजिया के नाम से भी जाना जाता है।
गर्मियों में गुजरात की ट्रेडिशनल मिठाई में आम रस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आम रस को पूरी और रोटी के साथ खाया जाता है।
श्रीखंड गुजरात की ट्रेडिशनल मिठाई है। इसे गुजराती त्यौहार और शादियों में परोसी जाती है। श्रीखंड से आप अपनी वीकेंड के दिन की शुरुआत कर सकते हैं।