बाजरे की खिचड़ी की ये रेसिपी है नाश्ते के लिए एक बहतरीन विकल्प

By AYUSH RAJ

November 2nd  2023

Image Credit: Unsplash

साल 2023 को बाजरे का साल बोला गया है. हल्की हल्की सर्दियाँ आ गई हैं और मौसम भी बाजरे का है. ऐसे में बाजरे को खानपान में शामिल करने के अलग अलग तरीके अपनाए जा सकते हैं. उन्हीं में से एक है यह रेसिपी-

आवश्यक सामग्री

आधा कप बाजरा आधा कप धुली मूंग दाल एक चम्मच घी आधा छोटा चम्मच जीरा आधा छोटा चम्मच हींग एक चम्मच हल्दी

स्टेप 1

बाजरे को रात भर यानी कम से कम 8 घंटों के लिए भिगो दीजिए. सुबह छान लीजिए

स्टेप 2

पीली मूंग को धो कर कम से कम आधे घंटे के लिए भिगो दीजिए.फिर छान लीजिए.

स्टेप  3

बाजरा और दाल को एक कुकर में डालें और 2 कप पानी मिलाएँ. स्वाद अनुसार नमक भी डालें. 4 सीटी तक पका लें.

स्टेप 4

बाजरा और दाल को एक कुकर में डालें और 2 कप पानी मिलाएँ. स्वाद अनुसार नमक भी डालें. 4 सीटी तक पका लें.

30 सेकंड बाद उबली हुई खिचड़ी को इसमें छोंक लें. मध्यम आँच पर कम से कम 2-3 मिनट तक और पकाएँ. इसके बाद परोसें.