Makar Sankranti Special: इस मकर संक्रांति घर पर बनाएं मार्केट जैसा काजू गजक

By Shivam Yadav

January 9, 2025

काजू गजक एक फेमस और स्वादिष्ट भारतीय मिठाई है, जिसे खासकर मकर संक्रांति के अवसर पर खूब पसंद किया जाता है।  यह मिठाई विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में खूब लोकप्रिय है। काजू और तिल के मिश्रण से तैयार होने वाली इस मिठाई का स्वाद लाजवाब होता है,

सामग्री

1 कप                 काजू 1 कप                 चीनी 1/2 कप              पानी 1 चमच               घी 1/2 टी स्पून         इलायची पाउडर

स्टेप 1

सबसे पहले काजू को हल्का सा क्रश कर लें, ताकि वह गजक में अच्छे से मिक्स हो जाए।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में चीनी और पानी डालकर उसे मध्यम आंच पर गर्म करें। चीनी पूरी तरह से घुलने के बाद, इसे एक तार की चाशनी बनने तक उबालें। अब इस चाशनी में 1 चमच घी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।

स्टेप 3

फिर काजू का पाउडर डालें और उसे अच्छे से चाशनी में मिलाकर पकाएं, जब तक काजू मिश्रण गाढ़ा न हो जाए।

स्टेप 4

अब मिश्रण को घी लगे हुए थाली में फैलाएं। थोड़ा ठंडा होने के बाद उसे मनचाही आकार में काट लें। आपकी काजू गजक तैयार है, आप इसका मजा ले सकते है।