brown coffee beans on white ceramic mug beside stainless steel spoon

2 स्टेप में तैयार हो जाएगा अनुष्का स्टाइल में बादाम का दूध

By Neha Ranjan

August 14 , 2023

Logo_96X96_transparent (1)
brown almond nuts on brown wooden surface

एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई और अन्य ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर बादाम खाने के हैं अनगिनत फायदे, डाइट में करें शामिल और देखें असर

clear glass bottle on white cloth

लेक्टोज इनटोलरेंस लोगों के बेस्ट ऑप्शन है बादाम का दूध, आसानी से घर पर किया जा सकता है तैयार

image (8)

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी रेगुलर वाला दूध पीने से करती हैं परहेज, खुद बनाती हैं बादाम का दूध

clear glass jar with brown liquid

पौष्टिक गुणों का पावर हाउस यानी बादाम का दूध बनाने के लिए आपको चाहिए कुछ बादाम और सादा पानी

close up photo of Almonds

रात में 8-10 बादाम अच्छे से धोकर पानी में भिगो दें, सुबह बादाम का छिलका निकाल दें, अगर छिलका नहीं निकालेंगे तब भी इसे बना सकते हैं

brown and white chocolate on white ceramic plate

इन बादाम को ब्लेन्डर जार में डाले और जिस पानी में बादाम भिगोए थे उसी पानी को थोड़ा सा जार में डालकर अच्छे से ग्राइन्ड कर दें और छान लें, बादाम का दूध रेडी है

clear glass jar with white liquid

दूध को एयर टाइट जार में रखकर 3-4 दिन के लिए फ्रिज में कर सकते हैं स्टोर, छानने के बाद बचे हुए बादाम के पेस्ट को किसी अन्य डिश में भी कर सकते हैं इस्तेमाल