Diwali Special Recipe: इस दिवाली पर सादा पूरी की जगह बनाएं ये 6 तरह की स्वादिष्ट पूरी

By Roshni Jaiswal 

October 28, 2024

31 अक्टूबर को दिवाली है और दिवाली की तैयारी पूरे देशभर में धूमधाम चल रही है। इस दिन कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं। इस दिवाली पर आप भी सादा पूरी की जगह ये 6 तरह की स्वादिष्ट पूरी बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। ये पूरी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं। तो आईए जानते हैं इन 6 तरह की स्वादिष्ट पूरी के बारे में

आलू मसाला पूरी

इस दिवाली पर आप सादा पूरी की जगह आलू मसाला पूरी बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। ये पूरी खाकर मेहमान आपसे खुश हो जाएंगे।

पालक पूरी

दिवाली पर सादा पूरी खाकर बोर हो गए हैं तो आप इस बार सादा पूरी की जगह पालक की पूरी बनाकर खा सकते हैं। पालक पूरी खाने में बहुत हेल्दी और टेस्टी होती है।

मूंग दाल पूरी

सादा पूरी की जगह इस दिवाली पर आप मूंग दाल की पूरी बना सकते हैं। मूंग दाल की पूरी खाते ही मेहमान अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

मेथी पूरी

इस दिवाली पर आप मेथी की पूरी बना सकते हैं। सब्जी और खीर के साथ आप मेथी पूरी का मजा ले सकते हैं।

दाल भरी पूरी

दिवाली पर ज्यादातर घरों में चना दाल भरी पूरी बनाई जाती है। आप भी इस दिवाली पर सादा पूरी की जगह दाल भरी पूरी बना सकते हैं और खीर के साथ इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं।

भटूरा

सादा पूरी की जगह इस दिवाली पर आप मैदा, दही और नमक से भटूरा तैयार करके छोले के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।