By Anushka Yadav
Dec 05, 2023
Image Credit: Unsplash
किचन की सफ़ाई के दौरान कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जले हुए बर्तन हो या ब्लॉक हुआ सिंक पाइप, घरेलू उपायों से इन सब समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय-
Image Credit: Unsplash
जब सारे बर्तन धुल जाएँ तो खाली सिंक में बेकिंग सोडा छिड़कें. फिर इसे रगड़ कर साफ़ करें. आखिर में पानी से धो लें.
Image Credit: Pixabay
कई बार चिकनाहट के कारण सिंक पाइप ब्लॉक हो जाता है. ऐसे में गर्म पानी से रेगुलर सफ़ाई करनी चाहिए.
Image Credit: Women's Health
विनेगर के इस्तेमाल से पूरे किचन की डीप क्लीनिंग की जा सकती है-टाइल्स से ले कर बर्तनों और सिंक तक. विनेगर को पानी के साथ घोल कर स्प्रे बोतल में भरें और इस्तेमाल करें.
Image Credit: Woman's World
नींबू का रस चिकनाहट दूर करने में एक्सपर्ट है. न सिर्फ़ चिकनाहट बल्कि जले हुए बर्तनों की सफ़ाई में भी ये कारगर है.
Image Credit: Pixabay
जले हुए बर्तनों में नमक डाल कर उबालें. इससे जली हुई परत उतर जाती है.
Image Credit: GettyImages