Diwali Sweets: दिवाली पर खूब पसंद किए जाते है ये 6 देसी मिठाइयां, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

By Roshni Jaiswal 

October 22, 2024

दिवाली की खुशी कई तरह के मिठाइयों के साथ सेलिब्रेट की जाती है। दिवाली पर इन 6 देसी मिठाइयों को खूब पसंद किया जाता है। ये देसी मिठाई खाने में इतने लाजवाब लगते हैं कि इसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। तो आईए जानते हैं इन 6 देसी मिठाइयों के बारे में

बूंदी के लड्डू

दिवाली पर बूंदी के लड्डू को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। दिवाली की पूजा के प्रसाद में बूंदी का लड्डू जरूर शामिल होता हैं। साथ ही इसे लोगों का मुंह भी मीठा करवाया जाता है।

बालूशाही

दिवाली पर बालूशाही को भी खूब पसंद किया जाता है। बालूशाही की मिठास से दिवाली पर परिवार वालों और मेहमानों का मुंह मीठा किया जाता है।

सोनपापड़ी

दिवाली की खुशी में मिठाई में सबसे ज्यादा सोनपापड़ी बाटी जाती है। सोनपापड़ी दिवाली की प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक है।

गुलाब जामुन

दिवाली पर गुलाब जामुन को भी खूब पसंद किया जाता है। दिवाली पर ज्यादातर लोग अपने घर पर ही गुलाब जामुन बनाते हैं।

काजू कतली

काजू कतली को भी दिवाली पर खूब पसंद किया जाता है। काजू कतली में शुगर कम होता है जिसे डायबिटीज के पेशेंट भी आराम से खा लेते हैं।

रसगुल्ला

रसगुल्ले की मिठास से दिवाली को सेलिब्रेट किया जाता है। रसगुल्ला छोटे से लेकर को बड़ों तक को बहुत पसंद आते हैं।