Holi Special Sweets: होली पर हर घर में जरूर बनाए जाते है ये 5 लाजवाब स्वीट्स

By Roshni Jaiswal

March 13, 2024

होली उत्सव की तैयारी पूरे देशभर में हो रही है। ऐसे में, हर घर में होली पर ये 5 लाजवाब स्वीट्स जरूर बनाए जाते हैं। आप भी इन 5 लाजवाब स्वीट्स को बनाकर होली के दिन घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन 5 लाजवाब स्वीट्स के बारे में

गुजिया

होली पर हर घर में गुजिया जरूर बनाया जाता है। गुजिया खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

मालपुआ

ज्यादातर घरों में होली के दिन मालपुआ जरूर बनाए जाते है। मालपुआ होली के फेमस मिठाई में से एक है।

खीर

होली पर मीठे में खीर बनाया जाता है और घर आए मेहमानों को खीर जरूर खिलाया जाता है।

गुलाब जामुन

होली की खुशी में और मेहमानों की मुंह मीठा करवाने के लिए गुलाब जामुन ज्यादातर लोग बनाते हैं।

गाजर का हलवा

ज्यादातर घरों में होली पर स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनाया जाता है और इससे आए मेहमानों का मुंह मीठा करवाया जाता है।