Raita Recipe: गर्मियों में ये 5 तरह के रायते केवल खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते बल्कि पेट को भी रखते हैं ठंडा

By Roshni Jaiswal 

April 21, 2025

रायता का सेवन करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप भी गर्मियों में ये 5 तरह के रायते बनाकर जरूर खाएं। इन 5 तरह के रायते खाने से शरीर को ठंडक मिलती है और शरीर हाइड्रेट भी रहता है। साथ ही ये रायते खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। तो आईए जानते हैं गर्मियों में खाए जाने वाले इन 5 तरह के रायते के बारे में

खीरे का रायता

गर्मियों में आप खीरे का रायता बनाकर जरूर खाएं। खीरे का रायता खाने से शरीर को ठंडक मिलती है और शरीर हाइड्रेट रहता हैं।

पुदीने का रायता

गर्मियों में आप पुदीने का रायता बनाकर खा सकते हैं। क्योंकि पुदीने की तासीर ठंडी होती है, जिसका सेवन करने से शरीर को ठंडक मिलती है।

लौकी का रायता

गर्मियों में आप लौकी का रायता बनाकर जरूर ट्राई करें। क्योंकि लौकी में पानी की भरपूर मात्रा होती है और दही की तासीर ठंडी होती है, जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं।

प्याज का रायता

गर्मियों में प्याज का रायता खाना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि प्याज का रायता खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है, जिससे डिहाइड्रेशन से बचाव करने में मदद मिलती है।

फ्रूट रायता

गर्मियों में आप फ्रूट रायता बनाकर जरूर ट्राई करें। फ्रूट का रायता खाने से शरीर को ठंडक मिलती है। साथ ही इसे खाने से आप दिनभर एनर्जी से भरपूर रहेंगे।