Diwali Snacks: दिवाली को और खास बना देंगे ये 5 टेस्टी स्नैक्स, खाने वाले बार-बार मांग कर खाएंगे

By Roshni Jaiswal 

October 30, 2024

कल दिवाली है और दिवाली पर तरह-तरह के पकवान, मिठाइयां और स्नैक्स बनाए जाते हैं। आप भी इस दिवाली पर ये 5 टेस्टी स्नैक्स जरूर बनाएं। ये स्नैक्स आपकी दिवाली को और खास बना देंगे। साथ ही ये स्नैक्स खाने में इतने स्वादिष्ट होते हैं कि इसे खाने वाले बार-बार मांग कर खाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 टेस्टी स्नैक्स के बारे में

दही पापड़ी चाट

इस दिवाली पर आप स्नैक्स में दही पापड़ी चाट बना सकते हैं। दही पापड़ी चाट खाने में इतने स्वादिष्ट होते हैं कि खाने वाले इसे चटकारे लेकर खाएंगे।

नमक पारे

दिवाली के स्नैक्स में नमक पारे जरूर बनाएं जाते हैं। आप भी इस दिवाली के स्नैक्स में क्रिस्पी और नमकीन नमक पारे बना सकते हैं।

गुजिया

दिवाली को और खास बनाना चाहते हैं तो आप स्नैक्स में गुजिया जरूर बनाएं। गुजिया को आप मैदा, सूजी, मावा, ड्राई फ्रूट्स और चीनी के साथ बनाया जाता है।

खमन ढोकला

इस दिवाली के स्नैक्स में आप गुजरात की फेमस खमन ढोकला बना सकते हैं। खमन ढोकला खाने में बहुत ही स्पंजी और लाइट होते हैं।

आलू टिक्की

आलू टिक्की के साथ आप दिवाली के स्नैक्स को और खास बना सकते हैं। आलू टिक्की छोटे से लेकर बड़े तक बड़ी चाव से खाना पसंद करते हैं।