Dussehra 2024: दशहरा सेलिब्रेशन के लिए एकदम परफेक्ट है ये 5 टेस्टी स्नैक्स

By Roshni Jaiswal 

October 11, 2024

आप दशहरा सेलिब्रेशन के लिए कुछ स्पेशल स्नैक्स बनाने का सोच रहे हैं तो आप ये 5 टेस्टी स्नैक्स बना सकते हैं। ये स्नैक्स दशहरा सेलिब्रेशन के लिए एकदम परफेक्ट है। तो आईए जानते हैं इन 5 टेस्टी स्नैक्स के बारे में

पापड़ी चाट

दशहरा सेलिब्रेशन के लिए आप स्नैक्स में पापड़ी चाट बना सकते है। पापड़ी चाट दशहरा सेलिब्रेशन के लिए एकदम परफेक्ट स्नैक्स है।

पनीर रोल

पनीर रोल के साथ आप दशहरा फेस्टिवल सेलिब्रेट कर सकते है। आप पनीर रोल को आसानी से घर पर बना सकते हैं।

कटलेट

दशहरा सेलिब्रेशन के स्नैक्स में आप टेस्टी और क्रिस्पी कटलेट बना सकते है। आप पनीर, आलू, सोया या पोहा कटलेट बना सकते है।

दही भल्ला

दशहरा फेस्टिवल के स्नैक्स में आप स्वादिष्ट दही भल्ला बना सकते है और घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं।

पकोड़े

गरमा गरम चाय के साथ आप कांदा, पनीर, मिक्स वेज या ब्रेड के क्रिस्पी पकोड़े बनाकर दशहरा फेस्टिवल पर घर आए मेहमानों को स्नैक्स में सर्व कर सकते है।