By Roshni Jaiswal
October 4, 2024
धनिया की चटनी खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है। हरा धनिया, हरी मिर्च, पुदीना पत्ती, लहसुन, अदरक और नींबू से चटनी बनाकर आप खाने के साथ खा सकते हैं।
आम की चटनी किसी भी फीके खाने का स्वाद बढ़ा देती है। कच्चा आम, पुदीना पत्ती, हरी मिर्च, लहसुन और अदरक से चटनी को तैयार करके खाने के साथ खा सकते हैं।
फीके खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए आप टमाटर की चटनी बनाकर जरूर खाएं। टमाटर की चटनी अपनी चटपटी स्वाद से फीके खाने का स्वाद बढ़ा देती है।
लहसुन और हरी मिर्च की स्पाइसी चटनी बनाकर आप फीके खाने के साथ खा सकते हैं। ये स्पाइसी चटनी फीके खाने के स्वाद को दोगुना कर देंगी।
फीके खाने के स्वाद में चार चांद लगाने के लिए आप पुदीने की चटनी बना सकते हैं। पुदीने की चटनी खाएंगे तो बाकी सारी चटनी को खाना भूल जाएंगे।