पालक से बनाए फटापट ये 5 डिश

By AYUSH RAJ

October 29th, 2023

पालक शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है पोषक तत्वों से भरपूर पालक को आप बहुत तरीके से खा सकते है। माना जाता है कि पालक कई बीमारियों को भी खत्म करता है। तो चलिए आज पालक से बनने वाले डिश के बारे में बताते है

पालक सूप

पालक ऐसे खाने से ज्यादा फायदा उसका सूप पीने से होता है। पालक सूप बनाना बहुत ही आसान है

पालक पनीर

अगर सेहतमंद पनीर की सब्जी खानी है तो आप पनीर के साथ पालक यानि पालक पनीर खा सकते है

पालक कचौड़ी

आपने कई कचौड़ियां खाई होंगी मगर एक बार पालक कचौड़ी का स्वाद जरूर चखियेगा। पालक को पीस कर आटा में मिला कर इसको बना सकते है

पालक की सब्जी 

सबसे पौष्टिक अगर हरी सब्जी मानी जाती है तो वो पालक की सब्जी है। बहुत ही आसान तरीका और शरीर के लिए लाभदायक होता है पालक की सब्जी

पालक का दाल

आप दाल में पालक डालकर स्वादिष्ट दाल बना सकते है। ये दाल सेहत के लिए बहुत फायदा पहुंचाता है।