गर्मियों के मौसम में हर घर में जरूर बनाएं जाते हैं ये 5 इंडियन पापड़

By Roshni Jaiswal

June 21, 2024

गर्मियों के मौसम में हर घर में तरह-तरह के पापड़ बनाए जाते है। खासकर ये 5 इंडियन पापड़ हर घर में जरूर बनाए जाते हैं। अगर आप भी गर्मियों के मौसम में पापड़ बनाने का सोच रहे हैं तो ये 5 इंडियन पापड़ जरूर बनाएं। तो आईए जानते हैं इन 5 इंडियन पापड़ के बारे में

मूंग दाल पापड़

आप भी गर्मियों के मौसम में मूंग दाल का पापड़ बना सकते हैं। मूंग दाल का पापड़ खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होता है।

आलू पापड़

आलू का पापड़ गर्मियों में हर घर में जरूर बनाया जाता है। आलू का पापड़ छोटे से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद आता है।

साबूदाना पापड़

आप भी गर्मियों के मौसम में साबूदाना का पापड़ जरूर बनाएं। साबूदाना का पापड़ खाने में हेल्दी और लाइट होता है।

चावल का पापड़

गर्मियों में ज्यादातर घर में चावल के पापड़ जरूर बनाए जाते हैं। चावल का पापड़ खाने में क्रिस्पी और स्वादिष्ट होता है।

उड़द का पापड़

आप भी गर्मियों के मौसम में उड़द दाल की पापड़ बना सकते हैं। उड़द दाल के पापड़ लोग बड़ी चाव से खाते हैं।