By AYUSH RAJ
January 11, 2024
दूध से आप कई तरह के स्वीट्स बना सकते है जो अपने स्वाद के लिए दुनियाभर में फेमस हो आइए आज आपको ऐसे ही फेमस 5 स्वीट्स के बारे में बताते हैं।
खीर आप चावल की ,गाजर की या फिर कद्दू की बना सकते है यह मुख्य रूप से दूध से ही बनाई जाती है
रसमलाई तो सबने खाया होगा स्वाद से भरपूर इस स्वीट्स की अलग ही पहचान है।
दूध से बनने वाली रबड़ी अपने स्वाद के लिए जानी जाती है आप इसका स्वाद जरूर से चखिएगा।
रसगुल्ला तो सबने खाया होगा यह भी दूध से ही तैयार की जाती है और आज भी कई घरों की पहली पसंद है।
श्रीखंड एक फेमस स्वीट्स है जो दूध से तैयार की जाती है आप इसे घर पर भी बना सकते है।