By AYUSH RAJ
December 20th, 2023
गाजर ठंड के मौसम में खूब मिलता है ऐसे में आप गाजर से तरह के व्यंजन बना सकते है आइए जानते है गाजर से बनने वाले 5 व्यंजन के बारे में
गाजर से बनने वाला रायता बहुत ही फेमस डिश है इसे दही के साथ बनाया जा सकता है।
हलवा के अलग अलग वैरायटी में यह सबसे फेमस है इसे देशी घी से तैयार किया जाता है।
गाजर को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर आप इससे अचार बना सकते है इसे लोगो द्वारा खूब खाया जाता है।
गाजर को काट कर आप इसे दूध के साथ मिला कर खीर तैयार कर सकते है इसे मीठे पकवान के तौर पर आप बना सकते है।
ठीक मूली के पराठे जैसा आप गाजर का पराठा बना सकते है और इसका स्वाद चख सकते है।