By Roshni Jaiswal
October 10, 2024
नवरात्रि व्रत के दौरान आप दही आलू बनाकर खा सकते हैं। दही आलू खाने से व्रत के दौरान पेट में ठंडक बनी रहती है।
लस्सी बनाकर अपना नवरात्रि व्रत के दौरान पी सकते हैं। लस्सी पीने से शरीर में एनर्जी मिलती है और पेट भी ठंडा रहता है।
समा चावल, साबूदाना, आलू, दही, हरी मिर्च, अदरक और सेंधा नमक से आप फलाहारी दही वड़ा तैयार करके व्रत के दौरान खा सकते हैं।
नवरात्रि व्रत के दौरान आप दही का रायता बनाकर खा सकते हैं। आप चाहे तो खीरे, बूंदी या चुकंदर के साथ दही का रायता बनाकर खा सकते हैं।
नवरात्रि व्रत में आप दही कबाब भी बना सकते हैं। इस कबाब को पनीर, दही, मखाना का आटा, सेंधा नमक आदि सामग्री के साथ तैयार किया जाता है।