साबूदाने से बनाए ये 4 तरह के चटपटे डिश।

By Niveditha Kalyanaraman

November 2nd, 2023

साबूदाना सेहत के साथ साथ आपके स्वास्थ्य के लिए भी सही रहता है ऐसे में व्रत में और इसके अलावा भी आपके लिए साबूदाना खाना सही रहता है। तो चलिए आज आपको साबूदाने से बनने वाले 4 डिश के बारे में बताते है

साबूदाना पकौड़ा

साबूदाने से बने पकौड़े आपको खूब पसंद आयेंगे चटनी के साथ आप इसको खा सकते है।

साबूदाना खिचड़ी 

पेट के लिए खिचड़ी को सबसे सुपाच्य डिश माना जाता है आप साबूदाने से बने खिचड़ी को बहुत ही आसानी से बना सकते है।

साबूदाना डोसा 

अगर आप हेल्दी डोसा खाना चाहते है तो साबूदाने से बने डोसा खा सकते है चटपटे सांभर के साथ ये लोगो को खूब पसंद आता है

साबूदाना सैंडविच

साबूदाना से आप सैंडविच भी बना सकते है साबूदाना के दो लेयर बना कर सैंडविच मेंकर में पका लें और सॉस के साथ खा सकते है

Image credit - youtube