By AYUSH RAJ
December 13th, 2023
Image Credit: YOUTUBE
मणिपुर नॉर्थ ईस्ट का प्रमुख राज्य है यहां का खाना और खासकर मिठाईयां बहुत फेमस है तो चलिए आज ऐसे ही फेमस 4 स्वीट्स के बारे में जानते है
फर्मेंटेड राइस और गुड़ से इसको बनाया जाता है इस मणिपुरी स्वीट्स को थबक लीटू के नाम से जाना जाता है।
Image Credit: herzindagi.
केली चना चना से बनने वाला प्रमुख स्वीट्स है जिसे रात भर भिगोए हुए चने को केला के साथ मैस करके बनाया जाता है।
Image Credit: herzindagi
चना से बनने वाला यह खीर मणिपुर का लोकप्रिय स्वीट्स है। यह बनने के बाद बैंगनी कलर का दिखता है।
Image Credit: mycurryveda
यह मणिपुर का फेमस हलवा है जिसे रवा यानि सूजी से तैयार किया जाता है।
Image Credit: mycurryveda