Sawan Recipes: सावन के सोमवार व्रत में साबूदाने से बना सकते हैं ये 4 फलाहारी रेसिपीज

By Roshni Jaiswal

July 22, 2024

आज सावन के सोमवार व्रत में आप साबूदाने से इन 4 फलाहारी रेसिपीज को बनाकर व्रत के दौरान खा सकते हैं। साबूदाने से बने इन 4 फलाहारी को खाने से व्रत में शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है। तो आईए जानते हैं साबूदाने से बने इन 4 फलाहारी रेसिपीज के बारे में

साबूदाने की खीर

सावन के सोमवार व्रत में आप साबूदाने की खीर बनाकर खा सकते हैं। साबूदाने की खीर खाने से व्रत में शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है।

साबूदाने की खिचड़ी

सावन के सोमवार व्रत में आप सेंधा नमक का सेवन कर रहे हैं तो आप साबूदाने की स्वादिष्ट और हेल्दी खिचड़ी बनाकर खा सकते हैं।

साबूदाना वड़ा

सावन के सोमवार व्रत में साबूदाने से वड़ा बनाकर व्रत के दौरान खा सकते हैं। अगर आप व्रत में सेंधा नमक का सेवन नहीं कर रहे हैं तो आप बिना नमक के ही वड़ा बना सकते हैं।

फ्राइड साबूदाना

साबूदाना को घी में फ्राई करके सावन के सोमवार व्रत के दौरान खा सकते हैं। चाय के साथ फ्राइड साबूदाना खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं।