Wedding Menu Themes: मेन्यू थीम्स जो शादी की दावत को बना देंगी लाजवाब

By Anushka Yadav

Dec 05, 2023

Image Credit: Pixabay

शादी की दावत में खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है. लेकिन सवाल ये है कि ऐसा क्या किया जाए जिससे इसे खास बनाया जा सके. अपने वेडिंग मेन्यू को थीम्स में बाँटिए और देखिए जलवा. आईए जानते हैं कुछ थीम्स के बारे में-

Image Credit: Pixabay

मुग़लई

शादी के मेहमानों में कुछ तादाद नॉन वेज खाने वालों की भी होगी. उनके लिए मुग़लई थीम का खाना एक अच्छा विकल्प है.

Image Credit: Pixabay

वीगन स्टॉल

आज कल भारत में वीगनिज़्म बढ़ रहा है. ऐसे लोग जो शाकाहारी या जानवरों से आए किसी भी तरह के खानपान का सेवन नहीं करना चाहते उनके लिए है वीगन कॉर्नर या स्टॉल.

Image Credit: Pixabay

मारवाड़ी

आज कल देशभर में मारवाड़ी संस्कृति और खानपान की धूम है. शादी की दावत को भी एक मारवाड़ी ट्विस्ट दे सकते हैं.

Image Credit: Yummraj

कॉन्टिनेन्टल कॉर्नर

जब थीम्स की बात हो तब कॉन्टिनेन्टल की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. वेडिंग मेन्यू के लिए पार्टी बेस्ड कॉन्टिनेन्टल फूड एक बढ़िया चयन है.

Image Credit: Pixabay

साउथ इंडियन प्लैटर

आज कल देश भर में दक्षिण भारतीय खानपान की प्रसिद्धि बढ़ रही है. अपनी शादी की दावत में साउथ इंडियन स्पेशल बुफ़े एक अच्छा विकल्प साबित होगा.

Image Credit: Newspoint