Tehri food: इलाहाबाद के लड़को का फेमस फूड है तहरी 

By AYUSH RAJ

February 14, 2024

तहरी आप सभी को पसंद आता होगा ऐसे में आज आपको इलाहाबाद में तैयारी करने वाले छात्रों की सबसे फेमस डिश तहरी बनाने की आसान विधि के बारे में बताएंगे

सामग्री

1 कप चावल, कटे हुए आलू,हरा मटर,जीरा एक चम्मच, हींग, हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च,कटा हुआ टमाटर बारीक कटा प्याज,नमक,और तेल।

Image Credit: framedrecipes

स्टेप 1

 सबसे पहले एक कटोरे में चावल डालकर पानी में कुछ देर के किए भिगो कर रख दे।

स्टेप 2

अब चूल्हे पर एक कुकर में तेल डालकर उसमें जीरा,कटे हुई हरी मिर्च, हींग डालकर तेल गर्म कर लें।

स्टेप 3

अब कुकर में प्याज,कटे हुए आलू,हरा मटर इन तीनो को मिला कर अच्छे से भून लें और फिर टमाटर डालकर उसमें लाल मिर्च पाउडर मिला दें

स्टेप 4

अब इन सब्जियों में हल्दी पाउडर और नमक मिला कर अच्छे से पका लें। और अब सब्जियों को बाहर निकाल लें।

स्टेप 5

ब कुकर में तेल हल्का सा डालकर उसमें चावल मिला दें और फिर सभी सब्जियों को डालकर पानी मिला दें और 2 सीटी लगने दें।

स्टेप 6

तो चलिए लीजिए तैयार हो गया आप सभी का फेमस तहरी इसे चटनी या दही के साथ सर्व करे।

Image Credit: chezshuchi