By Neha Ranjan
August 19 , 2023
दिन भर के लंबे व्रत के बाद चाहिए कुछ पौष्टिक और सुपाच्य, ऐसे में बेस्ट है चावल के आटे का स्वादिष्ट चीला
दिन भर खाली पेट रहने से हो सकती है ब्लोटिंग की समस्या, ऐसे में व्रत खोलने के लिए पनीर को हल्का फ्राई करके नमक-कालीमिर्च के साथ ले सकते हैं
चटपटा और स्वादिष्ट वेज पुलाव है बेस्ट आइडिया, सोया चंक्स और ढेर सारी सब्जियां डालकर करें तैयार
प्रोटीन और फाइबर से युक्त हरा भरा कबाब पूरे दिन के लबे व्रत के बाद पौष्टिक खाना देगा आपको देगा एनर्जी
पॉवर पैक खाना यानी दाल-चावल का है नहीं है कोई तोड़, व्रत खोलने के बाद पापड़ और आचार के साथ खाए
आलू की रसेदार सब्जी और पूड़ी के साथ भी व्रत खोलना है बेहतर विकल्प, साथ में लें सकते हैं खीरा-टमाटर का सलाद
कुछ मीठा खाने है का मन तो ट्राई कर सकते हैं मखाने की खीर , पौष्टिक गुणों से भरपूर मखाना खीर दिन भर की भूख और थकान को कर देगी छूमंतर