इस ठंड के मौसम उठाएं इन 4 स्पेशल लजीज व्यंजनों का स्वाद

By AYUSH RAJ

November 26th, 2023

Image Credit: savorjapan.

इस ठंड के मौसम में आप भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाना चाहिए जो स्वाद से भरपूर और घर पर आसानी से बनने वाले हो ऐसे में आज ऐसे ही कुछ व्यंजन के बारे में जानने का प्रयास करते है।

शकरकंद का चाट

ठंड के समय शकरकंद बहुत मिलता है ऐसे में आप शकरकंद के चाट का स्वाद इस सीजन ले सकते है।

Image credit -= timesofindia.

मक्के का कटलेट 

अच्छा मक्का भी ठंड के मौसम में ही मिलता है ऐसे में मक्के से बनने वाले कटलेट आपको खूब पसंद आयेंगे।

Image credit -= whatscookingmom

चिकन करी  

चिकन प्रोटीन का स्रोत है ऐसे में ठंड के मौसम में गरमा गर्म चिकन करी आपको पसंद आएगा।

Image credit -= licious.

गोभी मंचूरियन  

आमतौर पर गोभी ठंड के मौसम मिलता है और गोभी से बने मंचूरियन को आप ट्राई कर सकते है।

Image credit -= tasteatlas