By Roshni Jaiswal
December 31, 2024
नए साल के खुशी मौके पर आप गुलाब जामुन बना सकते हैं और इस गुलाब जामुन की मिठास से सबका मुंह मीठा कर सकते हैं।
नए साल के खास मौके पर आप गाजर का हलवा बना सकते हैं और गाजर के हलवा की मिठास से परिवार वालों और दोस्तों का मुंह मीठा करवा सकते हैं।
नए साल पर आप चावल की खीर भी बना सकते हैं। खीर बहुत शुभ होता है। इस नए साल की शुरुआत आप चावल की खीर की मिठास के साथ कर सकते हैं।
नए साल पर आप छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक का मुंह मीठा चॉकलेट केक के साथ कर सकते हैं। चॉकलेट केक खाकर सभी खुशी से झूम उठेंगे।
नए साल के मीठे के लिए रसमलाई एकदम परफेक्ट है। रसमलाई के मिठास से घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करवा सकते हैं।