Sweet Potato chaat: घर पर बनाएं शकरकंद की चटपटी स्वादिष्ट चाट, जानें रेसिपी।

By AYUSH RAJ

February 26, 2024

शकरकंद का चाट सेहत के लिए भी फायदेमंद है और साथ ही आपके चटपटे स्वाद के लिए भी ऐसे में आज आईए जानते है इसको बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री 

 3 शकरकंद, मीठी चटनी, हरी चटनी, बारीक कटा हरा धनिया,भूना हुआ जीरा, काला नमक, नींबू का रस,अनार के दाने और तेल।

स्टेप 1

 सबसे पहले शकरकंद को धोकर इसे छिल लें और काट कर रख दे। अब एक चूल्हा पर गैस ऑन करके इसे पैन में भून लें।

स्टेप 2

अब अच्छे से भून लेने के बाद इसे प्लेट में निकाल लें और उसके ऊपर चाट मसाला,नमक,मीठी लाल चटनी,हरी चटनी डाल दें।

स्टेप 3

 इसके बाद आप इसके ऊपर अनार के दाने और धनिया पत्ता डालकर नींबू का रस छिड़क दे तो लीजिए तैयार है आपका शकरकंद का चाट।