Summer special Drink: गर्मियों में शिकंजी शरीर को डिहाइड्रेट होने के साथ साथ ठंडक भी पहुंचाती है,

By Shivam Yadav

May 23, 2024

गर्मियों में अक्सर शरीर में पानी की कमी होने लगती है,इस पानी की कमी को दूर करने के लिए शिकंजी पिएं,यह पानी की कमी के अलावा ब्लड प्रेशर सामान्य रखने में मदद करती है। आइए शिकंजी बनाने की आसान विधि बताते हैं।

सामग्री

नींबू का रस          5 टी स्पून चम्मच चाट मसाला          1 टी स्पून चम्मच काला नमक          1 टी स्पून चम्मच पुदीना                  आधा कप चीनी                   4 टी स्पून चम्मच पानी                    2 गिलास बर्फ के टुकड़े

स्टेप 1

एक कटोरी में नींबू का रस डालकर उसे चम्मच से फेंट लें। तथा किसी अन्य बर्तन में चीनी का घोल तैयार कर लें।

स्टेप 2

चीनी के घोल में काला नमक, चाट मसाला,पुदीना और पानी डालकर मिला लें।

स्टेप 3

अब छन्नी की मदद से छान ले, जिससे नींबू के बीज अलग हो जायेंगे।

स्टेप 4

अब इस मिश्रण में बर्फ के टुकड़े मिला ले। आपकी शिकंजी बनकर तैयार है ।